The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आएगा इस दिन, जानें सबसे पहले किस पर आएगा परिणाम

राजस्थान (सोनम मल्होत्रा) – रातस्थान बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आने में कुछ ही समय बचा है। बतां दें की 12वीं कक्षा के रिजल्ट  अलगे महिने मई के दूसरे सप्ताह आ सकता हैं। इसके साथ ही बतां दें की दसवीं के रिजल्ट जून में आ सकते हैं। इसके साथ ही बतां दें की राजस्थान में बोर्ड परीक्षाओं के काफी केंद्र बनाए गई है।


बोर्ड परीक्षाओं के जानें कितने है केंद्र


राजस्थान में बोर्ड परीक्षाओं 6 हजार से ज्यादा केंद्र हैं। बतां दें कि 2023 में 6 हजार से अधीक बोर्ड परीक्षाओं के केंद्र बनाए गए थे।


10वीं और 12वीं की परीक्षा का समय यह था


बतां दें की 10वीं कक्षा के exam मार्च की 16 से शुरू होकर अप्रैल की 11 तक चले थे। इसी के साथ ही बतां दें की 12वीं की बोर्ड परीक्षा मार्च की 9 से अप्रैल की 12 तक चली थी। अब विद्यार्थीयों का इंतजार खत्म होने वाला हैं। परीक्षाओं के रिजल्ट जलद ही आने वाले हैं।


सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट ही करें चेक


बतां दें की सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट ही रिजल्ट चेक करने के लिए प्रयोग करें। क्यों की कई बार कुछ फेक वेबसाइट भी होती है, जिसमें गलत जानकारी प्रदान की होती है, इस लिए सही यही है की आधिकारिक साइट का ही प्रयोग करें।


 

Story You May Like