The Summer News
×
Monday, 13 May 2024

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने राजस्थान में बिखेरा अपनी आवाज का जादू, जनता झूमने को हुई मजबूर

सिरोही (एकता): बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने राजस्थान में अपनी आवाज का जादू बिखेरा। बता दें कि सिरोही में शिवगंज स्थापना दिवस महोत्सव पर देश के ख्यातिनाम सूफी गायक और कंपोजर पदमश्री कैलाश खेर ने सिरोही में समां बांधा। मीडिया सूत्रों के अनुसार जैसे ही गायक ने अगड़ बम बम..अगड बम बम गाने पर गाना शुरू किया तो सिरोही की जनता झूमने को मजबूर हो गई। कैलाश खेर के गानों पर जनता इतनी झूमी कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कब रात का पौने एक बज गया। जानकारी के मुताबिक कैलाश खेर के शो की शुरुआत बारिश से हुई लेकिन लोगों की काफी भीड़ उमड़ी हुई थी।


कैलाश बैंड और टीम के सदस्य अपने निर्धारित समय पर पेवेलियन मैदान पहुंचे। बारिश के थोड़ी देर बाद मौसम सुहाना हो गया। इस शो में मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा, सिरोही कलेक्टर डॉ. भंवरलाल, जालोर कलेक्टर निशांत जैन, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों समेत भामाशाह और समाजसेवी भी शामिल हुए। मंच पर आते ही पदमश्री कैलाश खेर ने कहा कि सुख बांटने के लिए दुख खुद लेने होते हैं, यहीं शिव सूत्र है अर्थात प्रकृति का सिद्धांत यहीं है।


उन्होंने कहा कि जागा जोगी दे नाल नी.. गाकर बारिश की वजह से जो निराशा थी उसे आशा में परिवर्तित कर दी। उन्होंने मैं तो तेरे प्यार का दिवाना हो गया.. तेरी दिवानी.., चौक पुरावों माटी रंगावो, आज मेरे पिया घर आएंगे.., सैया सैया.., कैसे बताएं कि तुमको चाहे, यारा बता ना पाएं.., कच्चे धागे तेरे प्यार में न तोड़ना.., कौन है वो कौन है वो कहां से आया.., ये महल अटारी नहीं चाहिए.., मंगल मंगल मंगल हो.., अल्लाह के बंदे हंस दे.. अगड बम बम, अगड बम बम सुनाकर श्रोताओं को अपनी गायकी पेश की। गायक ने भी राजस्थानी पगड़ी का मान रखते हुए उसे उतारा नहीं बल्कि दो गीत उसी साफे को पहनकर गाए।

Story You May Like