The Summer News
×
Monday, 29 April 2024

राखी बांधते समय रखें इन बातों का ध्यान : पढ़ें पूरी ख़बर

लुधियाना (तमन्ना बेदी): भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है, जिसे बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। राखी सावन मास की पुण्य तिथि बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस पर्व का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल राखी का त्योहार 11 अगस्त को मनाया जा रहा है। बाजार राखी और मिठाइयों से गुलजार है। राखी खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि कहीं राखी तोड़ी ना हो। उसके सभी धागे साफ हो। राखी को कभी भी काले धागे क्योंकि यह अशुभ होता है। काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक है।


राखी बांधते समय कोई भी बहन अपने भाई को जमीन पर बिठाकर राखी न बांधे, बल्कि उसे किसी ऊंचे स्थान पर बिठाएं। राखी के दौरान इस बात का भी ध्यान रखें कि भाई के सिर पर रुमाल या कपड़ा जरूर हो।


Story You May Like