The Summer News
×
Monday, 29 April 2024

बाजार में राखी का बिक्री जोरों पर, बच्चों में भारी उत्साह

लुधियाना : मनीष गुप्ता,  त्योहार के सीजन की शुरुआत हमेशा राखी से होती है। इस बार भी राखी के त्यौहार बाजारों में चहल पहल बहुत ज्यादा है। जिस कारण व्यापारी वर्ग मैं भी काफी उत्साह है क्योंकि पिछले अन्य सालों में कोविड-19 का प्रकोप होने से राखी का बिक्री कम होता था और लोग खरीदने भी कमाते थे। त्योहारों में दुकानदार और व्यापारियों को त्योहारी सीजन से बहुत उम्मीदें होती हैं कबीर सालों के मुताबिक इस साल व्यापारियों को उम्मीद जगी है कि व्यापार सही होगा। बाजार में राखी के त्यौहार की ज्यादा रौनक देखने को मिली है। रौनक होने का मुख्य कारण यह है कि अब बच्चे घर से बाहर निकल रहे हैं और कोविड-19 के नियमों का उतना पालना नहीं कर रहे हैं जिसके कारण डर खत्म हो गया है और राखी की बिक्री जोरों पर है।


हालांकि एक नई बीमारी मंकीपॉक्स को लेकर कुछ लोग भ्रमित हैं लेकिन बच्चे और उनके पेरेंट्स शिष्टाचार में रहते हुए दुकान पर सामान खरीदने आते हैं जिससे बीमारी का कोई प्रकोप नहीं बनता है। इस बार अधिकतर लोग अपने परिजनों को डाक द्वारा भी राखी अधिक भेज रहे हैं ताकि उन तक राखी पहुंच जाएं। गांव हमरा के पोस्ट ऑफिस में राखी भेजने के लिए लोगों का तांता लगा रहा और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी ने भी लोगों को सहयोग कर राखी भेजने में खुशी जताई।


Story You May Like