The Summer News
×
Sunday, 12 May 2024

आचार संहिता के बीच ऊना में फ्लाइंग स्क्वायड ने पकड़ी सिक्कों से भरी 82 बोरों की खेप

ऊना : राकेश ( TSN)- हिमाचल प्रदेश के ऊना में चुनाव आचार संहिता के बीच फ्लाइंग स्क्वाड ने एक पिकअप वैन से सिक्कों से भरे 82 बोरों की खेप पकड़ी है । बताया जाता है कि पकड़े गए सिक्कों में छोटे से लेकर बड़े किस्म के सभी प्रकार के सिक्के है । इसके अलावा कुछ बड़े नोट भी शामिल हैं । जानकारी के अनुसार फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने नाके के दौरान जब एक पंजाब नंबर पिक अप वैन को रोककर उसकी जांच की , तो उसमे से यह सिक्कों से भरे 82 बोरे बरामद हुए । फ्लाइंग स्क्वायड के अनुसार पकड़े गए सिक्कों की कीमत सात से आठ लाख रुपए है । इन सिक्कों के जिले के एक बड़े मंदिर में पिछले छ महीने से चढ़ाए गए चढ़ावे से जुड़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है , जिन्हें लुधियाना ले जाकर मार्किट में चलाया जाना था । इस तथ्य की भी बारीकी से जांच की जा रही है ।

Story You May Like