The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

नकली सीआईए स्टॉफ बनकर 70 हज़ार की ठगी करने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार

जालंधर : जालंधर के थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस ने नकली सीआईए स्टाफ मुलाजिम बनकर ₹70,000 छीनने के आ. रोप में दो आरो. पियों को गिरफ्तार किया है जबकि उनके चार साथियों को पुलिस तलाश कर रही है। इस बारे मे जानकारी देते हुए एसीपी नार्थ दमनबीर सिंह ने बताया की दो आरो. पियों प्रथम अरोड़ा पुत्र हरीश कुमार निवासी पाम एस्टेट संघा चौक वडाला रोड जालंधर और अंशु वर्मा पुत्र दीपक वर्मा निवासी विरदी कॉलोनी हरबंस नगर जालंधर को गिरफ्तार कर उनके पास से ₹5000 बरामद किए हैं। 3 मार्च 2023 को गगन खन्ना पुत्र रमेश खन्ना निवासी दीनदयाल उपाध्याय नगर ने बयान दर्ज करवाए थे कि वह 2 मार्च 2023 को अमर गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 1 में अंशु वर्मा, प्रथम अरोड़ा, हितेश, जै त्रेहन, पंकज और काली छोटा के साथ ताश खेल रहे थे। वहीं पर अंशु वर्मा ने उसे अमर गेस्ट हाउस के 114 नंबर कमरे में बुलाया।

 

कुछ देर बाद ही वहां पर दो व्यक्ति आए और वीडियो बनाकर उसे डराने लगे कि वह सीआईए स्टाफ के मुलाजिम है। दोनों युवकों ने उसे डरा धमका कर उसकी जेब से ₹70,000 निकाल लिए और वहां से चले गए। जब उसने छानबीन की तो पता चला कि सभी आरोपी आपस में मिले हुए हैं और उन्होंने डरा धमका कर उससे ₹70,000 छीन लिए हैं। जिसके बाद पीड़ित ने थाना डिवीजन नंबर तीन में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन कर दो आरो. पियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ₹5000 बरा. मद कर लिए। जबकि चार आरो. पी हितेश पुत्र प्रदीप कुमार निवासी देओल नगर, जय त्रेहन पुत्र सोनू त्रेहन निवासी बीएसएफ कॉलोनी, पंकज निवासी जालंधर, काली छोटा पुत्र राजकुमार निवासी रईया मोहल्ला जालंधर को गिरफ्तार करना बाकी है जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

Story You May Like