अनुसूचित जाति पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ तरुण चुग ने SC कमिशन के अध्यक्ष को लिखा पत्र
लुधियाना – अनुसूचित जाति पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ तरुण चुग ने SC कमिशन के अध्यक्ष को पत्र लिखा। राजस्थान के जालौर जिले के सायला थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा मारपीट के कारण दलित छात्र की मौत की घटना दुखद है। जहां शिक्षक द्वारा दलित छात्र की जमकर पिटाई गई, जिस कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां इलाज के दौरान 13 अगस्त, 2022 को उसने दम तोड़ दिया।
आरोपी शिक्षक के विरूद्ध हत्या व एससी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई करके कड़ी सजा दिलाई जाए ताकि ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो तथा पीडि़त परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा। जी, दलितों के साथ यह अन्याय कब तक चलता रहेगा, राहुल गांधी कहा है।