75वें वर्ष की आजादी के उपलक्ष्य में निकाली तिरंगा यात्रा
सुरेश शर्मा, लुधियाना – देश की आजादी के 75वें वर्ष के पावन दिवस पर कांग्रेस पार्टी द्वारा पंजाब के सभी जिलों में तिरंगा यात्रा निकालने के लिए आयोजित कार्यक्रम के तहत आज दूसरे चरण में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक संजय तलवाड के नेतृत्व मे वार्ड नंबर 07 से वार्ड नंबर 15 तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगे यात्रा का आयोजन शहीद आजम भगत सिंह जी के फोटो को नमन करके किया गया यह तिरंगा यात्रा न्यू सुभाष नगर गली नंबर-5/3 से शुरू हो कर सुभाष नगर मेन रोड, न्यू सुभाष नगर मेन रोड, त्रिकोणी पार्क, टावर लाइन, भगवान नगर रोड, मेन नेशनल तक शुरू हुई. हाईवे, शास्त्री नगर, न्यू शास्त्री नगर, शक्ति नगर, न्यू शक्ति नगर, मायापुरी, टिब्बा रोड, गोपाल नगर, शिव शक्ति कॉलोनी, न्यू कर्मसर कॉलोनी, प्रेम विहार, गोपाल नगर चौक, स्टार सिटी, न्यू स्टार सिटी, गौशाला रोड, गोपाल चौक, जी.के. एस्टेट, बी.के. एस्टेट, न्यू पुनीत नगर, विजय नगर, माता करम कौर कॉलोनी, ताजपुर रोड धर्म कडे के बाहर समाप्त हुई ।
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय तलवार ने कहा भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो चुके हैं। हर भारतीय इस दिन को मनाने के लिए बहुत उत्साहित है इस दिन को हर भारतीय अपने-अपने तरीके से त्योहार के रूप में मनाने की योजना बना रहा है क्योंकि हमें इस दिन आजादी मिली थी। इसलिए यह दिन हमारे लिए किसी त्योहार से कम नहीं है।हमें आजादी के इतिहास के बारे में नई पीढ़ी को भी बताना चाहिए कि लाखों लोगों के बलिदान के बाद हमें आज़ादी मिली थी जिस आजादी का आनंद आज हम ले रहे हैं। हमें इस आजादी का जश्न हर घर पर तिरंगा झंडा फहराकर मनाना चाहिए।तिरंगा यात्रा में हल्का पूर्वी पार्षद, वार्ड प्रभारी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयू आई , ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष व वर्कर शामिल हुए।