The Summer News
×
Monday, 29 April 2024

‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में टीकाकरण कैंप लगाया गया

(गोपाल जमालपुरी): कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा भारत की आज़ादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देश के सभी क्षेत्रों में एक वर्ष तक प्रत्येक माह में चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर लगाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में निगम के उप क्षेत्रीय कार्यालय, लुधियाना M/s Eastman Exports Pvt. Ltd., वीपीओ- कददों, तहसील- पायल, लुधियाना में उप-क्षेत्रीय कार्यालय ,कर्मचारी राज्य बीमा निगम व आदर्श अस्पताल, लुधियाना के सहयोग से टीकाकरण(vaccination) कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में 580 कर्मचारियों को टेटनस का टीका लगाया गया ।


साथ ही बीमित व्यक्तियों को ईएसआईसी के विभिन्न हितलाभों के साथ-साथ नवीनतम योजनाओ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। शिविर में श्री सुनील कुमार यादव (उप-निदेशक प्रभारी), डॉ. भैरवी देशमुख (चिकित्सा अधीक्षक), डॉ. रविप्रीत कलसी (उप-चिकित्सा अधीक्षक), श्री संदीप सलूजा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी), श्रीमती आकांक्षा रहेजा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी) व उनकी चिकित्सा टीम ने भाग लिया। M/s Eastman Exports Pvt. Ltd की मैनेजमेंट द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा निगम के इस प्रयास को सराहा गया। श्री हरमिन्दर वालिया (General Manager, HR), M/s Eastman Exports Pvt Ltd ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन कर्मचारी राज्य बीमा निगम की एक अच्छी पहल है जिससे नियोजक तथा बीमित व्यक्ति सेहत जाँच के साथ साथ निगम की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक होंगे ताकि विकट परिस्थिति में परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होने कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारियों एवं चिकित्सकों की टीम का धन्यवाद किया।


Story You May Like