The Summer News
×
Monday, 29 April 2024

डायरिया से बीमार 40 नंबर वार्ड के लोगो और दो मासूमों की मौत का जिम्मेदार काउंसलर और पटियाला का मेयर

पटियाला: जिम्मेदार लोग जल्द दें अस्तिफा और इनकी तनख्वाह और पेंशन मिले पीड़ित परिवार को पटियाला शहर के वार्ड नंबर 40 घलोडी गेट के नजदीक की न्यू महिंद्रा कॉलोनी और संजय कॉलोनी में डायरिया फैलने से जहां 70-75 लोग दस्त और उल्टी की बीमारी से परेशान है। वही इस नामुराद बीमारी ने 24 घंटे के अंदर अंदर दो मासूम बच्चों की जिंदगी को निगल लिया है । जिसमें एक ढाई साल की मासूम बच्ची और दूसरा 5 साल का मासूम बच्चा शामिल है। इसके अलावा बड़ी गिनती में लोग सरकारी और निजी अस्पतालों में दाखिल हैं। मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह गुरी वी सी विंग प्रधान पटियाला शहरी ने जहां लोगों की मुश्किलें सुनी वही सेहत विभाग और जल सप्लाई विभाग की पहुंची हुई टीमों द्वारा किए जा रहे कामों का भी जायजा लिया।


बता दें कि इस घटना के बाद जैसे ही सेहत विभाग को इसकी जानकारी मिली थी । उसके बाद सेहत विभाग की टीम ने पूरे एरिया में दवाई और पानी को साफ करने वाली गोलियां बांटना शुरू किया। वहीं पानी के सैंपल भी लिए गए। इलाके की धर्मशाला में ओपीडी खोल वहीं पर मरीजों को चेक कर सेहत के मुताबिक दवाइयां दी जा रही है । मौके पर पहुंचे गुरप्रीत सिंह गुरी वी सी विंग प्रधान पटियाला ने सीधे तौर पर इस पूरे घटनाक्रम के जिम्मेदार पटियाला शहर के मेयर और वार्ड के मुंसिपल काउंसलर को ठहराया है । पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों लोगों ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई जब लोग बार-बार गंदे पानी की शिकायत कर रहे थे। तो काउंसलर का फर्ज बनता है कि सबसे पहले वह साफ पीने वाले पानी का इंतजाम करवाएं उसके बाद इस समस्या को जड़ से खत्म करें।


यहीं कारपोरेशन में बैठे मेयर संजीव शर्मा बिट्टू को भी चाहिए था, कि इस समस्या को देखते हुए उनकी खुद की पार्टी के काउंसलर का साथ देकर इस दुखद घटना को होने से बचाने के लिए तुरंत कार्य करना चाहिए था। यह दोनों लोग अपनी जिम्मेदारियों पर खरे नहीं उतरे इस वजह से इन लोगों को अपनी मौजूदा पोजीशन से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और इनकी जो भी सैलरी बनती है वह उन पीड़ित परिवारों को जिन्होंने अपने घर के मासूम खोए हैं उनको मिले और जो भी इन लोगों को पेंशन मिले वह पेंशन भी उन लोगों को ही मिलनी चाहिए। इसी के साथ गुरप्रीत सिंह गुरी प्रधान वी सी विंग पटियाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी हर मजबूर, मजलूम के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़ी रही है और खड़ी रहेगी।


इस दुखद घड़ी में मैं अपने भाईचारे के साथ हूं और रहूंगा मुझे जहां पर भी जैसे ही सेवा के लिए बुलाया जाएगा तुरंत वहां पहुंचकर अपने भाईचारे की मदद के लिए वचनबद्ध हूं। क्योंकि आम आदमी पार्टी आम लोगों द्वारा चुनी गई आम लोगों की पार्टी है । और हमारे शहर के विधायक अजीत पाल सिंह कोहली हमेशा ही दूसरों के दुख से दुखी हो उनकी समस्या को हल करने के लिए अग्रसर रहते हैं । उन्होंने पूरा आश्वासन दिलवाया है कि वह अपनी तरफ से जो भी कर पाएंगे वह शीघ्र अति शीघ्र किया जाएगा । यही उन्होंने सेहत विभाग को भी हिदायत जारी की है कि इस संकट की घड़ी में किसी किस्म की कोई लापरवाही ना हो और जहां पर भी आपको मेरी या मेरी टीम की जरूरत होगी आप तुरंत मुझे किसी भी वक्त याद कर सकते हैं । हम अपने लोगों की सेवा के लिए वचनबद्ध है और आम आदमी पार्टी के सिद्धांत मुताबिक आम लोगों के साथ है ।


Story You May Like