The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

कड़ाके की ठंड को लेकर जाने क्या बोले जालंधर के लोग

जालंधर : पंजाब में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिस वजह से कामकाज की रफ्तार धीमी हो गई है। लोग सिर्फ जरूरी काम से ही बाहर निकलना चाहते हैं। कोहरे के कारण ट्रेन भी लेट हो रही है और हाईवे पर गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो रहा है। इन दिनों में कोहरे के कारण कहीं एक्सीडेंट भी होते हैं, जिस वजह से लोग ज्यादातर ट्रेनों और बसों का सफर करते हैं।

 

 ठंड को लेकर जालंधर के लोगों से बातचीत की तो मैंने कहा कि इस बार ठंड एकदम से आ गई,  जिस वजह से काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि इतनी ठंड की वजह से कामकाज करने में दिक्कत आ रही है। ट्रेन लेट हो रही जिस वजह से काम पर पहुंचने में भी देरी हो रही है। लेकिन अच्छा है अगर अच्छे से ठंड पड़ेगी तो गर्मियों में गर्मी भी अच्छे से पड़ेगी जिससे वातावरण सही रहेगा। तो वहीं दूसरी तरफ महिलाओं का कहना था कि घर में सभी कंबल में बैठे रहते और हमें ही सारे काम कहते हैं, ठंड में काम करना बेहद मुश्किल है, लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल हमारे बच्चों का है जिन्हें स्कूल जाना होता है, सरकार से यही कहूंगी की सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिया जाए ताकि बच्चों को ठंड में स्कूल ना जाना पड़े।

 

Story You May Like