The Summer News
×
Saturday, 04 May 2024

जमीनों में जलभराव के बाद रिहायशी क्षेत्रों में घुसा पानी

लुधियाना : ग्रामीणों ने दी हाईवे जाम करने एवं अधिकारियों के घरों का घेराव करने की चेतावनी 30 जून तक मुकम्मल किए जाने वाला ड्रेन्ज़ का सफाई प्रोग्राम पूर्ण तौर से फेल होने की सूचना बार-बार प्रशासन को देने के बावजूद प्रशासन एवं विभागिय अधिकारियों द्वारा दिखाई गई नालायकी व सुस्ती के कारन दो बार हुई बारिश, अब आम लोगों पर भारी पड़ चुकी है। जिसके नतीजे में पहले तो सैकड़ों एकड़ फसल में जलभराव होने से फसलें नष्ट हो गई। अब गांव अटारी व गुलाबेवाला के रिहायशी क्षेत्रों में भी पानी ने मार करनी शुरू कर दी है।


गांव अटारी, गुलाबेवाला एवं फत्तणवाला के निवासियों ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सुबह 7:00 बजे से बार-बार सूचना देने के लिये फ्लड कंट्रोल रूम पर किसी ने फोन तक नहीं उठाया। जिसके चलते 2 फुट तक जलभराव होने के बाद अब पानी घरों में भी घुस चुका है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने कोई प्रबंध ना किया तो वह जलालाबाद रोड हाईवे को जाम करने के साथ-साथ, डिप्टी कमिश्नर के घर का भी घेराव करेंगे। क्योंकि, अगर किसान पीड़ित हैं तो वह प्रशासन एवं सरकार को भी राहत से नहीं बैठने देंगे।


Story You May Like