The Summer News
×
Sunday, 12 May 2024

चमत्कार: स्वादिष्ट मिठाई की तरह लगते हैं राजस्थान के इस युवक को 'गर्म कोयले', वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

करौली (एकता): जिस कोयले को लोग हाथ लगाने से भी डरते हैं अगर आपको पता चले कि वो दहकते कोयले कोई खाता हो तो आपको कैसा लगेगा। जी हां, ऐसा ही यह मामला किसी चमत्कार से कम नहीं है। गर्म कोयलों को हम होटल-ढाबों में रोटी सेकने सहित अन्य कार्यों में इस्तेमाल करते हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार राजस्थान के करौली जिले का रहने वाला विष्णु शर्मा इस 'गर्म कोयले' को स्वादिष्ट मिठाई समझकर खाता है। आइए आपको बताते है इसके पीछे का हैरान कर देने वाला कारण।


12


बता दें कि विष्णु शर्मा अपने कटोरे में सुलगते दहकते लाल कोयले को रखकर खाता है। इतना ही नहीं वह कहता है कि उसे काफी मजा आता खाने में। जिसके चलते 28 साल के इस विष्णु शर्मा नाम के युवक को सभी लोग 'गर्म कोयला बाबा' नाम से पुकारने लगे हैं। इस युवक के गांव की बसावट बहुत पुरानी है। गर्मियों में यहां विशेषकर पानी की समस्या होती है। इस गांव का नाम भांकरी है। जो करौली शहर से 15 से 20 किलोमीटर दूरी पर बसा हुआ है। इस गांव की जनसंख्या काफी है।


गुलकंद और मिठाई की तरह खाता है 'गर्म कोयला'


विष्णु शर्मा को 'गर्म कोयला' गुलकंद और मिठाई के समान लगता हैं। वह इस कोयले को कई महीनों से खाता आ रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इनको खाने से उसका मुंह भी नहीं जलता और न ही भूख, प्यास लगती है। सभी इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मानते। पता चला है कि उसने यह गुण उत्तर प्रदेश से सीखे हैं।


12

Story You May Like