The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं यह IAS और IPS अफसर, जानें क्यों

राजस्थान (एकता): राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए कुछ ही महीने बचे हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी पार्टियों की धड़कनें तेज हो रही हैं। सभी नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार चुनावों के चलते एक बड़ी खबर सामने आई है। इस बार नेताओं और उनके परिवार वालों के अलावा कई सेवानिवृत अफसर भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। इनमें कई ऐसे अफसर भी हैं जो सेवानिवृत होने वाले हैं। चुनावों के लिए सिर्फ 6 महीने से बचे हैं।


राजनीतिक दलों द्वारा टिकट दिए जाने पर कुछ सेवानिवृत अफसर विधायक, मंत्री, सांसद और केन्द्रीय मंत्री भी बने हैं। इससे पहले भी राजस्थान में कुछ अफसर चुनाव लड़ चुके हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में टिकट दावेदारी के लिए ब्यूरोक्रेट्स ने लॉबिंग करना और टिकट दिलाने में सक्षम कद्दावर नेताओं के यहां हाजिरी लगाना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे गोपाललाल मीणा इस बार जयपुर के जमवारामगढ़ से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। गोपाललाल मीणा ने योगी सरकार में पांच साल डीजीपी रहकर 200 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं।

Story You May Like