The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 विमान क्रैश, हादसे में 2 ग्रामीणों की मौत

हनुमानगढ़ (एकता): राजस्थान के हनुमानगढ़ में उस समय सनसनी फैल गई जब सेना का एक लड़ाकू विमान मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मीडिया सूत्रों के अनुसार इस हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान विमान में बैठे दोनों पायलट बच गए। उन्होंने पैराशूट के जरिए कूदकर अपनी जान बचा ली। वहीं जिस घर पर विमान गिरा उसमें भयानक आग लगी जिसको लोगों ने बुझाया। हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।


9


जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान मिग 21 एक घर पर गिरा। जिससे घर के अंदर 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल बताया जा रहा है। घायल ग्रामीण को अस्पताल ले जाया गया। पीलीबंगा पुलिस और सेना का हेलिकॉप्टर मदद के लिए मौके पर पहुंचा। वहीं दूसरी तरफ हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने तुरंत पायलटों और ग्रामीणों को बचाव कार्य दिया लेकिन 2 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि विमान के क्रैश होने के समय फाइटर जेट ने सूरतगढ़ एयर बेस से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही तकनीकि खराबी के चलते पायलट ने विमान पर से अपना नियंत्रण खो दिया।

Story You May Like