The Summer News
×
Saturday, 08 February 2025

कार और बाइक का हुआ एक्सीडेंट, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

जालंधर : जालंधर के टांडा फाटक के पास कल रात कार और बाइक की टक्कर हुई हैं , जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी है। बता दे पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसमें साफ देखा जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक कार से जा टकराती है, जिसके बाद घायल लोगों को जालंधर के सिविल अस्पताल में पहुंचा दिया जाता है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना चार लड़के दो बाइकों पर रेस लगा रहे थे,एक की बाइक कार में बजी और दूसरे की खंबे से जा टकराई।

मौके पर पहुंचे एएसआई मुबारक सिंह ने कहा कि कंट्रोल रूम से जानकारी मिलने के बाद हम लोग मौके पर पहुंचे हैं और लोगों ने बताया कि किस तरह यहां पर एक्सीडेंट हुआ, इस वक्त तीन लोग गंभीर रूप से घायल है।

Story You May Like