The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

सचिन पायलट ने विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी से की मुलाकात, जानिए किन खास मुद्दों पर हुई चर्चाएं

जयपुर (एकता): राजस्थान में विधानसभा चुनावों की चर्चाएं तेज हो चुकी हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में मिलना-जुलना भी तेज हो गया है। बता दें कि प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट शनिवार को अचानक विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी से मिलने उनके घर पहुंचे। मीडिया सूत्रों के अनुसार पायलट ने कहा कि सीपी जोशी ने प्रसादी का कार्यक्रम रखा है। लेकिन कुछ काम की वजह से आया नहीं जाएगा इसलिए उन्होंने पहले ही मुलाकात कर ली।


बता दें कि जोशी और पायलट के बीच काफी देर रात तक खास मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान सचिन पायलट से प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मिले। मुलाकात के बाद पायलट ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को पार्टी के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावना को समझें, मैंने खुद भी एआईसीसी में सुझाव दिए हैं। एआईसीसी द्वारा लगाए गए 3 सह-प्रभारियों के सवाल पर कहा कि समय-समय पर संगठन में बदलाव होते रहते हैं। विधानसभा चुनाव अभी 6 महीने दूर हैं। लोगों को पहले ही कई काम दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि देश में मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। पायलट ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, पहलवानों का धरना ज्वलंत मुद्दे हैं।


उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने देश के लिए मेडल जीते लेकिन उनके द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार आखिर कोई कदम क्यों नहीं उठा रही। पायलट ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता द्वारा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को विषकन्या बताए जाने के मामले की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि बीजेपी को इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। सचिन पायलट ने विधानसभा अध्यक्ष से हुई मुलाकात को शिष्टाचार बताया।  

Story You May Like