The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

Monsoon hair care tips: मानसुन में होने वाले Hairfall पर ये तीन तेल देता है बेस्ट रिजल्ट, जाने इसके बारे में…..

गीता कुमारी


चंडीगढ: मानसुन में बालों का कमजोर पड़ना तो लाजमी है जिससे Hairfall की समस्या होती है तो आइए जानते हैं कि ये तीन कौन-कौन से ऑयल हैं जिसका इस्तेमाल कर आप अपने बालों को मानसुन के कहर से बचा सकते है।


Monsoon Hair Care Hacks: बालों का गिरना एक ऐसी समस्या है जिससे आज हर कोई परेशान है ऐसे में मानसुन आते ही यह और भी बढ जाती है। मानसुन में बालो के झरने का कारन यह है कि इस मौसम में स्कैल्प में उमस की वजह से नमी बढ़ने के कारण फॉलिकल्स बंद हो जाते हैं. जिसकी वजह से बालों का टूटना, झड़ना, खुजली और इनफेक्शन की समस्या आम हो जाती है. ऐसे में इन समस्याओं से निजात पाने के लिए आप इन तीन हेयर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आज हम जानेंगे की ये तीन तेल कौन – कौन से है और इससे हेयरफाल की समस्या से हम कैसे बच सकते है।


1) नारीयल का तेल:- मानसुन में नारीयल का तेल बालों की समस्याओं पर अपना बेस्ट रिजल्ट देता है। यह झरते बालों को रोकने के लिए बेस्ट माना जाता है क्यों कि नारियल तेल में फैटी एसिड और प्रोटीन मौजूद होते हैं, जिसकी वजह से बालों को मजबूती मिलती है ।


2) बादाम का तेल:- बादाम का तेल भी बालों की समस्याओं को दुर करने में अपना बेस्ट रिजल्ट देता है। दरहसल इसमें विटामिन ई पाया जाता है जो ड्राय बालों पर अपना असर दिखाता है। तो जो भी ड्राय बालों की समस्या से जुझ रहा है, वह मानसुन में बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते है।


3) टी ट्री ऑयल:- मानसेन में टी ट्री ऑयल भी बालों के लिए अच्छा माना जाता है। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेटरी के गुण बालों को झड़ने से रोकते हैं। साथ ही यह तेल बालों को ड्राई होने से भी बचाता है। तो आप इस मानसुन ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है।


Story You May Like