ज्योति नूरा का पति के साथ खत्म हुआ विवाद, दोनों एक बार फिर से हुए साथ
जालंधर : कुछ दिन पहले ही अपने पति से तंग आकर ज्योति नूरा द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी, जिसमें ज्योति नूरा ने अपने पति कुणाल पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन आज एक बार फिर से वह अपने पति के साथ जालंधर के प्रेस क्लब में पहुंची। जहां पर पहुंच कर उन्होंने कहा कि अब हमारे दोनों के बीच में सब कुछ सही है और एक बार फिर से हम दोनों साथ हैं।
प्रेस वार्ता करते हुए ज्योति नूरा के पति कुणाल ने कहा कि हम दोनों में मिसअंडरस्टैंडिंग हो गए थे जिसका फायदा बहुत सारे लोगों ने उठाना चाहा लेकिन भगवान की कृपा हमारे पर बनी रहे जिस वजह से आज एक बार फिर से हम दोनों एक हो गए हैं। अलग-अलग प्रकार के नशे करने वाली बात को लेकर उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ सिगरेट ही पीता हूं इसके अलावा किसी भी प्रकार का कोई भी नशा नहीं करता हूं। 20 करोड अपने पास रख लेने वाली बात को लेकर उन्होंने कहा कि वह मामला भी सुलझ चुका है क्योंकि मैं ज्योति के पति के साथ साथ उसका मैनेजर भी हूं तो पैसे का हिसाब किताब तो चलता ही रहता है।