The Summer News
×
Sunday, 28 April 2024

रेलवे माल गोदाम में बुकिंग कम होने से अधिकारी चिंतित

लुधियाना : डीएल डॉन, इन दिनों होजरी गारमेंट्स का सीजन होने के बावजूद रेलवे स्टेशन मालगोदाम में बुकिंग कम होने से रेल अधिकारी चिंतित हैं। पिछले वर्ष इन दिनों माल गोदाम पर बेटियों का जमावड़ा होता था इस बार खाली नजर आ रहा है। माल गोदाम पर माल नहीं पहुंचने से रेल अधिकारी का मानना है कि व्यापारी कुछ नाराज हैं इसलिए माल बुकिंग के लिए नहीं आ रहा है। लुधियाना के पार्सल अधिकारी यहां के स्थिति से फिरोजपुर रेल मंडल के अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं ताकि इस मामले पर मार्केट कमेटी जो बनी हुई है वह विचार पर कोई रास्ता निकाल पाए।


उल्लेखनीय है कि अभी तक माल बुकिंग शुरू नहीं होने से रेलवे को हर महीने लाखों का नुकसान हो रहा है अगर इसी तरह की स्थिति रहे तो रेलवे काफी घाटा में चले जाएगा। रेलवे माल बुकिंग में कभी आने के बारे में लुधियाना रेलवे के डायरेक्टर अभिनव सिंगला से बात करने पर उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जल्दी में व्यापारियों ने माल बुक करवा लिए थे लेकिन इस बार उन लोगों का माल लेट बुक हो रहा है उन्होंने कहा कि मालकिन में ज्यादा कमी नहीं आएगी सीजन देरी से शुरू हुई है जल्द ही माल बुकिंग का रफ्तार बढ़ जाएगा।


Story You May Like