संदिग्ध हालत में दरबार साहिब से महिला लापता
राजेश पाठक, लुधियाना – डाबा लोहारा के गगन नगर निवासी संदीप शुक्ला ने बताया कि मीना नाम की महिला अमृतसर दरबार साहब ने परिजनों के साथ दर्शन करने गई थी। महिला दर्शन करने के बाद परिजनों से बिछड़ गई जो नहीं मिल रही है। करीब 3 दिन होने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग रहा है जिन सज्जनों को पता चले वह गगन नगर निवासी से संपर्क करें। ज्ञातव्य हो कि महिला गूंगी और बहरी है।