ट्रेनों और प्लेटफार्म पर शुक्रवार को भी मजिस्ट्रेट चेकिंग, 47 लोग पकड़े
लुधियाना : डीएल डॉन, ट्रेनों और प्लेटफार्म पर शुक्रवार को भी मजिस्ट्रेट चेकिंग में 47 लोग पकड़े गए। इन सभी लोगों को मौके पर जुर्माना कर वसूला गया और रिहा कर दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक अभिनव सिंगला ने कहा कि प्लेटफार्म यह ट्रेन में बिना टिकट सवार होना अपराध है इस तरह के लोग आज पकड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को जिम्मेदारी के साथ टिकट लेकर सफर करना चाहिए या प्लेटफार्म पर जाना चाहिए। आरपीएफ के मुताबिक इन आरोपों से करीब ₹16000 जुर्माना वसूला गया। आरपीएफ पोस्ट कमांडर शैलेश कुमार ने कहा कि बिना टिकट यात्रा करना अपराध है और आरोपितों को फिलहाल जुड़वाने पर छोड़ा गया है इनके पास जुर्माना रकम नहीं होगा उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की टिकट लेकर ही ट्रेन में सफर करें।