The Summer News
×
Tuesday, 29 April 2025

खाली जमीन पर मीटर लगाने पहुंचे पावर कॉम कर्मी, एसडीओ ने रोका

लुधियान : डीऐल डॉन : मुंडिया कला 33 फूटा रोड स्थित खाली जमीन पर पावर कॉम कर्मी मीटर लगाने पहुंच गए। दो भाइयों के बीच चल रहे विवाद में पावर कॉम की ओर से मीटर लगाना सही नहीं था। जानकारी देते हुए संदीप सिंह ने बताया कि उसका भाई के साथ विवाद चल रहा है ऐसे में फर्जी बिजली बिल और एड्रेस पर पावर कंपनी मीटर लगाने पहुंच गए जो निंदनीय है। दीप सिंह ने कहा कि उन्होंने इस बात की सूचना एसडीओ को देते हुए मांग किया कि जब तक विवाद नहीं सुलझ जाता हूं नौका तक तक तक नहीं लगनी चाहिए उसमें भी खाली प्लाट में मीटर लगाना उचित नहीं है। इस संबंध में पावरकॉम कार्यालय फोकल प्वाइंट में बात करने पर जय मनजीत सिंह ने कहा कि जिन्होंने अप्लाई किया था उन्होंने गलत दस्तावेज उपलब्ध कराए थे मौके पर जाने से ही पता चला कि जमीन विवादित है इसलिए अब मीटर नहीं लगाई जाएगी।


Story You May Like