ਐਮਪੀ ਸੰਜੀਵ ਅਰੋੜਾ ਨੇ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਸਾਈਕਲ ਉਦਯੋਗ ਦੀ ਸੁਧਾਰਾਂ ਨਾਲ ਮਦਦ ਕਰਨ ਦੀ ਕੀਤੀ ਅਪੀਲ
मोटरसाइकिल सवार गिरा सीवरेज के गड्ढे में आधे घंटे तक चिल्लाता रहा
डीएल डॉन, लुधियाना – राहों रोड़ जागीरपुर के मॉडल कॉलोनी मैं सीवरेज का खुदाई करवाकर गड्ढे को खुला छोड़ दिया। रविवार सुबह एक मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार से जा रहा था जो उस गड्ढे में मोटरसाइकिल के साथ गिर गया। गड्ढे में गिरने के बाद मोटरसाइकिल सवार आधे घंटे तक चला तेरा बाद में कुछ लोगों ने आवाज सुनी तो फिर उसे निकाला गया। आदमी और मोटरसाइकिल निकालने में भी करीब आधे घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया।
स्थानीय नागरिक रमेश जोशी विपन शर्मा ने आरोप लगाया कि खुदाई करवाने वालों की लापरवाही है।सीवरेज खोला पर किनारे नहीं कवर किये जिससे जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने बताया कि माडल कालोनी के सरपंच की लापरवाही आई सामने।जिसने खुदाई तो मेन रोड पर करवा दी।पर इस और ध्यान नहीं दिया।सीवरेज में गिरने वाले व्यक्ति को शेरपुर का रहने वाला बताया जिसका नाम संतोष सिंह है।हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई।मोटरसाइकल सवार सीवरेज के खड्डे में गिरने पर लगाता रहा मदद की गुहार। करीब आधे घंटे बाद कुछ लोगों ने उस ओर ध्यान दिया तो संतोष मोटरसाइकिल के साथ सीवरेज के गड्ढे में गिरा पड़ा हुआ था फिर जाकर बड़ी मुश्किल से उन्हें निकाला गया।
Previous Post
संदिग्ध हालत में दरबार साहिब से महिला लापता |