The Summer News
×
Saturday, 08 February 2025

मोटरसाइकिल सवार गिरा सीवरेज के गड्ढे में आधे घंटे तक चिल्लाता रहा

डीएल डॉन, लुधियाना –  राहों रोड़ जागीरपुर के मॉडल कॉलोनी मैं सीवरेज का खुदाई करवाकर गड्ढे को खुला छोड़ दिया। रविवार सुबह एक मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार से जा रहा था जो उस गड्ढे में मोटरसाइकिल के साथ गिर गया। गड्ढे में गिरने के बाद मोटरसाइकिल सवार आधे घंटे तक चला तेरा बाद में कुछ लोगों ने आवाज सुनी तो फिर उसे निकाला गया। आदमी और मोटरसाइकिल निकालने में भी करीब आधे घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया।


स्थानीय नागरिक रमेश जोशी विपन शर्मा ने आरोप लगाया कि खुदाई करवाने वालों की लापरवाही है।सीवरेज खोला पर किनारे नहीं कवर किये जिससे जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने बताया कि माडल कालोनी के सरपंच की लापरवाही आई सामने।जिसने खुदाई तो मेन रोड पर करवा दी।पर इस और ध्यान नहीं दिया।सीवरेज में गिरने वाले व्यक्ति को शेरपुर का रहने वाला बताया जिसका नाम संतोष सिंह है।हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई।मोटरसाइकल सवार सीवरेज के खड्डे में गिरने पर लगाता रहा मदद की गुहार। करीब आधे घंटे बाद कुछ लोगों ने उस ओर ध्यान दिया तो संतोष मोटरसाइकिल के साथ सीवरेज के गड्ढे में गिरा पड़ा हुआ था फिर जाकर बड़ी मुश्किल से उन्हें निकाला गया।


Story You May Like