The Summer News
×
Tuesday, 25 March 2025

श्री श्री छठ पूजा समिति की ओर से होगा अमृत समारोह का भव्य प्रदर्शन

लुधियाना: डीएल डॉन, श्री श्री छठ पूजा समिति की ओर से आजादी का 75 वा दिवस अमृत महोत्सव का भव्य प्रदर्शन होगा। पूजा समिति के प्रधान मुकेश कुमार ने बताया कि पिंड कनेजा स्थित संत विहार में छठ पूजा समिति की ओर से 750 गज जमीन खरीदी गई है जिस पर भगवान सूर्य का भवन बनना है। जमीन पर झंडा तोलन किया जाएगा और वहां से अमृत समारोह यात्रा निकाला जाएगा जो बस्ती चौक आकर समापन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री श्री छठ पूजा समिति की ओर से भगवान सूर्य देव का भवन व धर्मशाला बनाने के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है जमीन की खरीदारी होने के बाद अब भवन निर्माण का अगला चरण शुरू होगा इसलिए निवेदन है कि सभी सहयोग करने वाले सहयोग करें। उन्होंने लोगों से अपील किया कि 15 अगस्त के दिन भारी संख्या में सुबह 9:00 बजे पिंटू कलेजा संत विहार पहुंचे ताकि उनके समक्ष तिरंगा लहराया जा सके। इस मौके पर मुंशीलाल उमेश अल्फा शत्रुघ्न प्रसाद अजय शाह सुनील कुमार दिनेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Story You May Like