The Summer News
×
Monday, 13 May 2024

अवैध निर्माण मामले में अयोग्य घोषित विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को जारी हुआ नोटिस

 


शिमला : संजु चौधरी ( TSN)- अयोग्य घोषित कांग्रेस विधायक इंद्र दत्त लखनपाल को अवैध निर्माण से जुड़े मामले में नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 23 मार्च यानी शनिवार सुबह शिमला के चक्कर स्थित कोर्ट में होने वाली आयुक्त की अदालत में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।यह मामला 2014 का बताया जा रहा है।



ये था पूरा मामला


इन्द्रदत्त लखनपाल ने तारा देवी के समीप तीन मंजिला भवन मकान बनाया है।वर्ष 2014में इंद्रदत्त लखनपाल की पत्नी उषा लखनपाल नगर निगम में पार्षद थीं। इस दौरान भवन में मरम्मत कार्य के लिए निगम से अनुमति ली थी।लेकिन इस अनुमति की आड़ में भवन के साथ लगते काफी क्षेत्र पर अवैध निर्माण कर दिया। साल 2015 में शिकायत होने के बाद आयुक्त कोर्ट में इसकी सुनवाई शुरू हुई थी। पिछले करीब नौ साल से यह मामला चला है


 


नगर निगम आर्किटेक्ट प्लांनर (AP) का कहना ये


नगर निगम आर्किटेक्ट प्लांनर (AP)मेहबूब शेख ने कहा कि यह कोई नया मामला नही है।यह मामला 2015 से कमिश्नर कोर्ट में चला हुआ है इस मामले में 29 सुनवाई हो चुकी है।इसकी अंतिम सुनवाई 4 नवंबर 2023 को हुई थी।इस मामले में चार रेस्पोंडेंट्स थे वह उस समय कोर्ट में पेश नही हुए थे ।कोर्ट ने आदेश दिए थे कि समन सही तरीके से रेस्पांडेंट्स को दिए जाएं ।30 दिसंबर को कोर्ट में 23मार्च की डेट लगी थी।उन्होंने कहा कि यह रूटीन मैटर है।मेहबूब शेख ने कहा कि 2014 में इंद्रदत्त लखनपाल द्वारा मुरम्मत कार्य की अनुमति ली गयी थी।इसी वर्ष इन्हें अवैध निर्माण का नोटिस जारी किया गया था कि इस अवैध निर्माण को रोक दिया जाए।2015 में काफी शिकायतें आने के बाद उनका मामला कोर्ट में लग गया।उन्होंने कहा कि इस मामले में 29 सुनवाई हो चुकी है।उन्होंने कहा कि अब यह मामला कल 23 मार्च के लिए लगा है।

Story You May Like