The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

पंजाब के कई जिलों में धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी बारिश की संभावना जता रहे हैं पीएयू के वैज्ञानिक

डीएल डॉन, लुधियाना : पंजाब के पश्चिमी भागों में मौसम करवट बदल रहा है। प्रदेश के पश्चिमी भागों के कुछ जिलों में धूल भरी आंधी चलेगी और बूंदाबांदी बारिश होने की संभावना जता रहे हैं पीएम के वैज्ञानिक। वही रविवार सुबह तेज हवाओं के बीच हल्की वर्षा व बूंदाबांदी हुई। सुबह करीब साढ़े चार बजे से सात बजे के दौरान बादल आंशिक तौर पर बरसे, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।


इसके साथ ही सोमवार सुबह मौसम साफ रहा और तेज हवाओं का चलना जारी रहा जिससे लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ी। पीएयू लुधियाना से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को हल्की वर्षा के बावजूद सोमवार को पंजाब के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। लुधियाना में भी तापमान 40 डिग्री के इर्द-गिर्द होने से कड़ाके की गर्मी होगी। जानकारी देते हुए वैज्ञानिक ने बताया की सोमवार को लुधियाना में 40. 3 डिग्री सेल्सियस, जालंधर में 39. 8 डिग्री सेल्सियस व अमृतसर में 39. 4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। उधर मौसम केंद्र चंडीगढ़ के पूर्वानुमान की मानें तो सोमवार से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है।

Story You May Like