The Summer News
×
Thursday, 16 May 2024

जेल में देखने को मिला भाई-बहन का अनूठा प्यार

 डीएल, डॉन लुधियाना – भाई बहन का असीम प्यार भरा त्योहार रक्षाबंधन पर बहना अपना भाई को राखी बांधने के लिए जेल में उमड़ पड़ी। सेंट्रल जेल परिसर में लंबी कतार में लाइन में लगकर बहनें अपने भाई के कलाई में राखी बांधने को तत्पर रही। खुशी और गम के बीच आंसुओं का सैलाब भी देखा बहनों के आंखों में आंसू तो भाइयों के चेहरे पर मायूसी देखा। यहां यह जरूर देखा कि इन सब पर राखी के धागों का वर्चस्व रहा। जेल प्रशासन की ओर से कैंटीन की मिठाइयां या फिर मिश्री से मुंह मीठा कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।जेल से मिली जानकारी के अनुसार करीब 973 यात्रियों को बहनों से राखी बनवाने के लिए अनुमति मिली है जो सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चलता रहेगा इस संबंध में जानकारी देते हुए सेंट्रल जेल के अधीक्षक स्वराज सिंह नंदपुर ने कहा कि भाई बहनों का अटूट रिश्ता होता है और बहनों मुश्किल की घड़ी में भी भाइयों के साथ देने में जुटी रहती है। उन्होंने बताया कि कई ऐसे बंदी हैं जिनका रिया होना मुश्किल है उनकी बहन है अभी राखी बांधने के लिए आती हैं और दो चार पांच मिनट राखी बांधने के समय दो चार बातें प्यार भरा मिल जाता है उसे बहन और भाई अतीत में खो जाते हैं। उन्होंने आम आदमी से अपील किया कि सभी लोग शांति पूर्वक जीवन व्यतीत करें ताकि जेल की कालकोठरी में जिंदगी ना बंद होकर खुली हवा में सांस लेते रहे।


Story You May Like