The Summer News
×
Wednesday, 15 May 2024

फिर काम पर लौटे डॉक्टर , सरकार से मिले आश्वासन के बाद OPD में दे रहे सेवाएं

सोलन : योगेश शर्मा ( TSN)- 23 दिनों तक NPA बहाल करने समेत अन्य मांगों को लेकर पैन डाउन स्ट्राइक पर रहे डॉक्टर सरकार के आश्वासन के बाद वीरवार से काम पर लौट आए है। आज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में सभी डॉक्टर अपनी ओपीडी में सेवाएं दे रहे है। डॉक्टरों का कहना है कि सरकार ने उनकी सभी मांगो को मान लिया है, जिसके बाद अब वे अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर चुके है।



तीन महीने का सरकार ने दिया है समय



हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन सोलन इकाई के प्रधान डॉ कमल अटवाल का कहना है कि अपनी मांगों को वे लगातार स्ट्राइक कर रहे थे, लेकिन सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नही दे रहे थी लेकिन बीते कल स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल से उनकी बैठक हुई है और डॉक्टरों की जो भी मांगे है उनपर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई है।जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को समय पर मान लिया जाएगा और उनकी सभी मांगे पूरी की जाएगी। डॉ कमल अटवाल ने कहा कि उन्हें प्रदेश सरकार से उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों को जल्द पूरा करेगी और इसी आश्वासन के बाद वे फिर से काम पर लौट आए है। उन्होंने कहा कि सुबह 9:30 बजे से ही क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे है और तीन महीने तक इसी तरह से सेवाएं लगातार जारी रहने वाली है। उन्होंने कहा कि अगर तीन महीनों के बाद भी सरकार मांगो को लेकर कुछ नही कर पाती है तो आने वाले समय मे फिर से स्ट्राइक पर जाने का विचार डॉक्टर कर सकते है।

Story You May Like