The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

लिफ्ट में फसे 2 व्यक्ति, 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल बाहर

जालंधर : राघव जैन |जालंधर मे प्राइवेट बिल्डिंग की लिफ्ट के बंद होने से करीब 1 घंटे तक दो व्यक्ति लिफ्ट के  अंदर फसे रहे। जिसके बाद लिफ्ट मेनटेन करने वाले दो कर्मचारीयों को बुलाया गया। जिन्होंने करीब एक घंटे की कड़ी  मशक्कत से लिफ्ट की रस्सी को खींच कर लिफ्ट को ऊपर लाया। जिसके बाद लिफ्ट में फसे दोनो व्यक्तियों को बाहर निकाला गया।

 

लिफ्ट में फंसे अंश (20) ने बताया कि वह गुलाब देवी रोड की साइड रहता है। मिड लैंड फाइनेंशियल सेंटर प्राइवेट बिल्डिंग के पांचवी फ्लोर पर उनका दफ्तर है। वह रोजाना की तरह अपने ऑफिस टाइम पर दफ्तर जा रहा था। वह 9:00 बजे लिफ्ट के अंदर चढ़ा । जिस दौरान उनके साथ बॉबी(40) नामक एक और व्यक्ति था, जोचौथे फ्लोर पर काम करता है।

 

अंश ने आगे बताया कि दूसरे फ्लोर तक तो लिफ्ट सही चल रही थी, लेकिन फिर अचानक तीसरे -चौथे फ्लोर के बीच लिफ्ट बंद हो गई। लिफ्ट में अंधेरा छा गया उन्होंने दरवाजे को खोलने की कोशिश की, लेकिन सामने दीवार थी। जिसके बाद अंश ने अपने ऑफिस के साथियों को फोन करके इसकी जानकारी दी। उनके साथ काम करने वाले कर्मचारीयों ने बिल्डिंग मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के लोगों को इसकी जानकारी दी। जब मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के लोग वहां पर पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि लाइट जाने से लिफ्ट बंद हो गई है। वह जब जनरेटर चलाने गए तो जनरेटर में डीजल नहीं था। जिसके बाद घर डीजल लेने गए। इस दौरान लिफ्ट में फंसे अंश और बॉबी की हालत धीरे-धीरे खराब हो रही थी। 

Story You May Like