The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

मोती नगर में वाटर ड्रेनिंग लाइन में बि # ना सि% र के मानव अंग मिलने पर इलाक़े में दहशत का माहौल

लुधियाना,13 जुलाई -  थाना मोती नगर के अगेन पड़ते जीटी रोड मोती नगर कट के पास सड़क की वाटर ड्रेनिंग लाइन में बिना सिर के मानव अंग कंका+ ल रूप में मिलने से इलाक़े में दहशत फैल गई।घटना की सूचना वही थोड़ी दूरी पर दुकान करने वाले दुकानदार ने थाना मोती नगर पुलिस को फ़ोन पर दी। जिसके बाद मौक़े पर पहुँचे थाना मोती नगर के एसएचओ सतवन्त सिंह ने मौक़े पर पहुँच उस मानव अंग को क़ब्ज़े में ले सिविल अस्पताल पो* स्टमार्ट* म के लिये पहुँचाया। और इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही कर मामले की जाँच की जा रही है।


मामले की जानकारी देते मोती नगर निवासी आत्म पेंट के मालिक संजीव जैन, दीपक कुमार,और राज मल्होत्रा ने बताया कि जीटी रोड मोती नगर के कट के पास वाटर ड्रेनिंग लाइन में लेवर का काम करने वाले एक व्यक्ति ने वहाँ एक कटा हुआ मानव हाथ देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके बाद मार्किट के सभी दुकानदार वहा एकत्रित हो गये और तभी मार्किट के एक दुकानदार शम्मी अरोड़ा ने इसकी जानकारी फ़ोन पर थाना मोती नगर के एसएचओ सतवन्त सिंह को दी।


वही मानव अंग मिलने के कारण जीटी रोड पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई जिसके कारण ट्रैफ़िक जाम हो गया।मौक़े पर पहुँचे पुलिस बल के साथ एसएचओ सतवन्त सिंह ने पहले तो यातायात को सुचारू करवाया और उसके बाद वहाँ नाली में पड़ी जैकेट में मानव धड़ के कं+ काल और कटे हुए हाथ को क़ब्ज़े में ले सिविल अस्पताल पहुँचाया। वही इस मामले में यह भी क़यास लगाया जा रहा है कि या तो किसी ने की किसी व्यक्ति की ह* त्या कर उसके शरीर के कुछ अंग को यहाँ फ़ेक दिया गया है जिससे की मृ& त व्यक्ति के श^ व की शिनाख्त ना हो सके।


वही इस संबंध में थाना प्रभारी सतवन्त सिंह से यह सवाल पूछने पर की यह अंग किसी महिला या किसी पुरुष का है तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है। फ़िलहाल पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही कर मामले की जाँच शुरू कर दी है

Story You May Like