The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

कालका शिमला NH-5 पर शमलेच के समीप गिरी चट्टाने, NH हुआ बन्द

सोलन : योगेश शर्मा ( TSN)- कालका शिमला नेशनल हाईवे पांच पर बड़ोग बायपास के एक निजी होटल के समीप सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गिरी। इसके चलते बायपास पर कुमारहट्टी से सोलन की ओर वाहनों की आवाजाही बंद है। इन वाहनों को कुमारहट्टी-बड़ोग-सोलन सड़क से डायवर्ट किया गया है।


 


भूस्खलन करीब सुबह 7:30 बजे हुआ। गनीमत यह रही कि जिस दौरान सड़क पर पत्थर गिरने शुरू हुए उस वक्त कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। इससे बड़ा हा*दसा होने से भी टला है। हालांकि वाहनों के मौके पर पहुंचने के बाद उन्हें सड़क बंद दिखाई दी। इससे मौके पर जाम की समस्या भी बनी। कई वाहन चालकों को वापस आना पड़ा और फिर कुमारहट्टी-बड़ोग-सोलन सड़क से सोलन जाना पड़ा। इससे कई किलोमीटर चालक वापस आए।वहीं भूस्खलन की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी को भी भूस्खलन के बारे बताया गया और तुरंत बायपास पर चट्टानों को हटाने के बाद आवाजाही सुचारू करने के लिए कहा गया है।

Story You May Like