The Summer News
×
Saturday, 11 May 2024

हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

 डीएल डॉन, लुधियाना – भाई बहन का पर्व रक्षाबंधन महानगर में हर्षोल्लास से मनाया गया है। बहना अपने भाई के पास पहुंचकर भाई को टीका लगाया और आरती उतारकर राखी को उनके हाथों में बांदा। महानगर में सलेम टाबरी एरिया, मेहरबान, बस्ती जोधेवाल मुंडिया कला शेरपुर, राजपुरा ,जनता नगर, शिमलापुरी, राजगुरूनगर, बीआरएस नगर ,महाराजा नगर, मॉडर्न टाउन ,सिविल लाइंस आदि एरिया में रक्षाबंधन को लेकर भारी भीड़ रहा सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें और मिठाइयों और राखी की दुकान पर अपार भीड़ देखने को मिला। इस संबंध में कई उठाई दुकानदार से बात करने पर उन्होंने कहा कि तीन-चार साल के बाद इस बार रक्षाबंधन पर मिठाई का सेल बड़ा है। इसी तरह राखी के दुकानदार सुरेश कुमार ने बताया कि दो-तीन साल की अपेक्षा इस साल राखी का सेल काफी हुआ है अब मार्केट अच्छा होता जा रहा है। वही वाहनों की लंबी कतार से कहीं कहीं जाम लगा हुआ रहा समराला चौक बस्ती जोधेवाल शिवपुरी चौक पर भारी जाम लग गया समराला चौक जाम लगने से करीब 1 घंटे तक लोगों को कड़ी मेहनत करना पड़ा। कोई आम आदमी ने बताया कि इस बार राखी का त्यौहार हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया है। काकोवाल में राखी समारोह में उपस्थित तमन्ना न्यूज़ पीयूष देव विवेक पदम दिव्या नैंसी आदि मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।


Story You May Like