The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

राजस्थान के 17 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी, बिजली गिरने का भी खतरा

राजस्थान (एकता): राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेश के 17 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का जारी हुआ है। मीडिया सूत्रों के अनुसार मौसम विभाग ने धौलपुर, करौली, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चूरू, दौसा, अलवर, भरतपुर, सीकर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जोधपुर और जयपुर जिले शामिल हैं। बता दें कि बारिश के साथ-साथ प्रदेश में बिजली गिरने का भी खतरा मंडरा रहा है।


विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि मई महीने के पहले सप्ताह में लोग जरा सावधान रहें। अगर कहीं भी बिजली की गर्जन सुनाई दे तो किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री सेल्सियस कम रहने की प्रबल संभावना है। मौसम के विभाग के मुताबिक जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर और भरतपुर सभी सात संभागों में अगले चार दिन लगातार बारिश होने की संभावना है। 

Story You May Like