The Summer News
×
Saturday, 11 May 2024

किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ सीटू ने किया धरना प्रदर्शन...किसानों को बरगलाने का आरोप

हमीरपुर : अरविन्द सिंह ( TSN)- किसानों के समर्थन में सीटू ने उपायुक्त कार्यालय के बार सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सीटू केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया ।



न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का किया था वादा... कब होगा पूरा



सीटू के राज्य सचिव कशमीर सिंह ठाकुर ने कहा कि किसानों का कर्जा माफ करने की बात सरकार ने कही थी, लेकिन आज तक किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया। न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को दिए जाने की बात कही गई, लेकिन आज तक न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दिया गया। कशमीर सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने किसानों के साथ वायदा किया था कि आपका कर्जा माफ करेंगे। आपका न्यूनतम समर्थन मूल्य स्वामीनाथन कमेटी के रिकमेडेशन के आधार पर दिया जाएगा । मोदी सरकार बार-बार यह गारंटी दे रही थी, लेकिन उसको लागू नहीं किया गया। स्वामीनाथन को तो भारत रत्न मिल गया, लेकिन किसानों को कुछ नहीं मिला। किसानों को उसके बदले आसुं गैस के गोले, डंडे मारे जा रहे हैं। इसी के चलते सीटू की तरफ से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मोदी सरकार की सबसे बड़ी गारंटी स्वामीनाथन के रेकेमेडेशन के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की उसे नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बड़े उद्योगपतियों को 15 लाख करोड़ रुपए आज तक माफ कर दिया गया। दो लाख करोड़ प्रोडक्शन इंसेटिव उनको हर साल दे रहे हैैं। किसानों को कुछ नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि एक युवक गोली से मा*रा गया उसके बारे में कोई कुछ नहीं बोल रहा। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन किसान और मजदूर एक साथ होकर लड़ेंगे।

Story You May Like