The Summer News
×
Sunday, 28 April 2024

कॉमनवेल्थ गेम 2022 लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड मेडल

बर्मिंघम 8 अगस्त: (शाहिद खान) – कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था अब एक अन्य भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने भी गोल्ड मेडल जीत लिया है। लक्ष्य सेन ने अपने फाइनल मुकाबले में मलेशियाई खिलाड़ी को हराया। बता दें की बैडमिंटन की पुरुष स्पर्धा में इससे पहले प्रकाश पादुकोण, सैयद मोदी और पारुपल्ली कश्यप भी स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इसके साथ ही भारत इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक 20 गोल्ड मेडल जीत चुका है। तथा अब भारत के कुल मेडल्स की संख्या 57 हो चुकी है। बता दें इसी मलेशियाई खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में किदांबी श्रीकांत को हराया था इसी के साथ लक्ष्य सेन ने किदांबी श्रीकांत का बदला भी ले लिया।


Story You May Like