The Summer News
×
Sunday, 28 April 2024

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन, भारत 61 मेडल जीत चौथे स्थान पर रहा

बर्मिंघम 9 अगस्त: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन हो चुका है। भारत ने इस बार कुल 61 मेडल जीते हैं जिनमें 22 गोल्ड मेडल 16 सिल्वर मेडल और 23 ब्रोंज मेडल्स शामिल है। बता दें कि इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग को शामिल नहीं किया गया था। जिसकी वजह से भारत को काफी नुकसान हुआ क्योंकि भारत अक्सर शूटिंग में अच्छे मेडल्स लाता आया है। अगर इससे पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 की बात करें तो भारत ने उसमें कुल 66 मेडल जीते थे। जिसमें 16 मेडल केवल शूटिंग से आए थे। लेकिन इस बार शूटिंग शामिल ना होने के बावजूद भारत के कुल पदक की संख्या केवल 5 कम हुई है। क्योंकि भारत ने लॉन बॉल और एथलेटिक्स में अच्छा प्रदर्शन किया है।


1. कुश्ती


अगर बात इस बार के सबसे सफल इवेंट्स की की जाए तो भारत ने सबसे अधिक 12 मेडल कुश्ती में जीते हैं। भारत ने कुश्ती में 6 गोल्ड मेडल 1 सिल्वर मेडल और 5 ब्रोंज मेडल जीते हैं


2. वेटलिफ्टिंग


भारत के लिए वेटलिफ्टिंग दूसरा सबसे सफल इवेंट् रहा। भारत ने इस बार वेटलिफ्टिंग में अब तक का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 10 मेडल जीते। जिनमें तीन गोल्ड मेडल 3 सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।


3. एथलेटिक्स


एथलेटिक्स भारत के लिए तीसरा सबसे सफल इवेंट रहा इसमें भारत ने कुल 8 मेडल अपने नाम किए। जिसमें भारत में ट्रिपल जंपिंग में इतिहास रचते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस बार भारत ने एथलेटिक्स में एक गोल्ड 4 सिल्वर और तीन ब्रोंज मेडल जीते हैं।


Story You May Like