The Summer News
×
Saturday, 11 May 2024

अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन चौहट्टा की जातर में उमड़ा श्रद्धा का जन सैलाब

मंडी : धर्मवीर ( TSN)- मंडी जनपद में जारी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन मंडी जनपद के सैंकड़ों देवी देवता चौहट्टा की जातर में शामिल हुए। इस दौरान देवी-देवताओं ने चौहट्टा में विराजमान होकर सैकड़ों श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर चोहट्टा बाजार में देव मिलन का अद्भुत नजारा देखने को मिला। समापन समारोह पर देव आदि ब्रह्मा ने पूरे शहर में परिक्रमा कर रक्षा सूत्र बांधा। इसके उपरांत अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी और अंतिम शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। शोभायात्रा में भाग लेने के उपरांत राज्यपाल पड्डल मैदान में अभिभाषण देकर शिवरात्रि मेले का समापन की घोषणा करेंगे।


 


बड़ा देव कमरुनाग भी लाव लश्कर के साथ छोटी काशी मंडी से हुए विदा


वहीं, मंडी जनपद के आराध्य देवता बड़ा देव कमरूनाग अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन छोटी काशी से विदा हो गए। इससे पूर्व सर्व देवता समिति व जिला प्रशासन के द्वारा बड़ादेव कमरूनाग को राज बेहडे में नजराना व चादर भेंट की गई। इसके उपरांत बडा देव कमरूनाग ने बाबा भूतनाथ के मंदिर में हाजिरी भरी। यहां पर हाजिरी भरने के बाद देव कमरूनाग ने सेरी मंच पर लोगों को कुछ देर के लिए दर्शन दिए। बड़ादेव अपने लाव लश्कर के साथ अब कई दिनों तक भक्तों के यहां मेहमान रहेंगे, इसके बाद अपने मूल स्थान पर पहुंचेंगे। बता दें कि बड़ादेव कमरूनाग शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मंडी की टारना माता मंदिर में विराजमान रहते हैं, यहां पर वह 7 दिन तक श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं। बड़ा देव कमरुनाग के आगमन से ही मंडी शिवरात्रि का शुभारंभ होता है और बड़ा देव कमरुनाग की विदाई के बाद ही जनपद के सभी देवी देवता अपने मूल स्थान के लिए रवाना होते हैं।

Story You May Like