The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

ग्राहकों का कहना - पिछले साल की अपेक्षा अधिक महंगा हैं इस साल मेले में सामान

मंडी में अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले मेले में पड्डल मैदान की ऑक्शन से जिला प्रशासन ने बेशक लगभग 5 करोड़ इक्ठ्ठा किए हुए होें। लेकिन इस बार शिवरात्रि महोत्सव के मेला में पहुंचने वाले व्यापारी व ग्राहक बिल्कुल भी प्रसन्न नजर नहीं आ रहें हैं। दुकानदारों की माने तो उन्हें इस बार स्टॉल पिछले साल की अपेक्षा अधिक मंहगें मिले हैं। जिस कारण इस बार मेला मंहगा हो गया है। वहीं ग्राहकों के अनुसार मेले में वस्तुएं पिछले साल की अपेक्षा इस बार ज्यादा मंहगी हो गई हैं।


बता दें कि मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पड्डल मैदान में हर साल आयोजित होने वाले शिवरात्रि मेला के दौरान 6 हैंगर की बोली इस साल 3 करोड़ 25 लाख लगी है। जबकि पिछले साल 1.57 करोड़ बोली लगाई गई थी। छोटा पड्डल मैदान में झूले लगने वाले स्थान पर 92 लाख की बोली लगी है, जो पिछले साल की अपेक्षा 27 लाख अधिक है। इसके अलावा रेहड़ी फड़ी की नीलामी 51 लाख में हुई है जो पिछले साल की अपेक्षा 11 लाख अधिक है। तंबोला के लिए 13 लाख की बोली लगाई गई हैं जो कि पिछले साथ के मुकाबले 3 लाख 66 हजार 620 रुपये अधिक है।


मेले में आए चंबा के व्यापारी रोहित कुमार ने बताया कि वे पिछले 3 साल से मंडी शिवरात्रि मेला लगाते आए हैं। लेकिन इस बार मेले में स्टॉल भी महंगे मिले हैं और सेल की बिल्कुल कम है। जिस कारण इस साल खरीदी गई दुकानों का किराया भी पुरा करना मुश्किल हो जाएगा। वहीं हरियाणा के मुकेश आए व्यापारी मुकेश ने बताया कि पिछले साथ मेला के दौरान 18 हजार की किराया दिया था। इस बार उसी जगह के 25 हजार रुपये देने पड़े हैं, अभी तक शिवरात्रि में सेल न के बराबर है और ग्राहक उनकी दुकानों में नहीं पहुंच रहें हैं।

Story You May Like