The Summer News
×
Sunday, 12 May 2024

कॉटन कैंडी खाना हुआ जान*लेवा..शहर में एक्टिव मोड पर आया खाद्य सुरक्षा विभाग

सोलन : योगेश शर्मा ( TSN)- सोलन शहर के बाजारों में बिकने वाली कॉटन कैंडी के 6 सैंपल फेल हुए हैं. जिसको लेकर शहर में हड़कम्प मचा हुआ है। अक्सर सोलन शहर में तीन से चार कॉटन कैंडी के विक्रेता इस कैंडी को बेचते हुए नजर आते थे। खाद्य सुरक्षा विभाग को शिकायत मिली थी कि इसमें केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने कॉटन कैंडी के 7 सैंपल भरे और अब इनकी रिपोर्ट विभाग के पास पहुंचे जिसमें से 6 कॉटन कैंडी के सैंपल फेल पाए गए हैं।



कॉटन कैंडी बेचने वाले लोगों पर रखी जा रही नजर


20 फरवरी को शहर से सात सैंपल भरे गए थे, जिन्हें जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेजा गया था। रिपोर्ट में पाया गया कि कैंडी में रोडामाइन-बी केमिकल है, जिससे कैंसर हो सकता है। नगर निगम के खाद्य सुरक्षा विभाग ने संबंधित विक्रेताओं को नोटिस भेज दिए हैं। 30 दिन में इसका जवाब मांगा है।विभाग ने पिंक, ऑरेंज, पर्पल, यलो, सी ग्रीन, व्हाइट और ग्रीन-पर्पल मिक्स कॉटन कैंडी के सैंपल भरे थे। यह सैंपल शक के आधार पर भरा गया था। सूचना थी कि कॉटन कैंडी को गुलाबी रंग देने के लिए रोडामाइन-बी का इस्तेमाल किया जाता है। यह केमिकल सेहत के लिए हानिकारक होता है। वहीं रोडामाइन-बी का इस्तेमाल खाने की वस्तुओं में करना प्रतिबंधित है।



विभाग ने भरे थे 7 सैंपल 6 की रिपोर्ट आई नेगेटिव


नगर निगम सोलन के खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त अतुल केस्था ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि शहर में जो कॉटन कैंडी बिक रही है उसमें केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसको लेकर विभाग ने 20 फरवरी को सैंपल भरे थे और इनमें से अब विभाग के पास रिपोर्ट पहुंची है,जिनमें से 6 सैंपल फेल पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा संबंधित विक्रेता को नोटिस भेज दिया गया है और शहर में जो लोग भी कॉटन कैंडी भेजते हैं उन पर नजर रखी जा रही है।

Story You May Like