The Summer News
×
Sunday, 12 May 2024

सुधीर शर्मा, केएल ठाकुर और होशियार सिंह के घर पर बढ़ाई सुरक्षा... CRPF जवान लगा रहे पहरा

बीबीएन,कांगड़ा : जगत सिंह / राहुल चावला ( TSN)- प्रदेश कांग्रेस से बागी हुए विधायकों और आजाद विधायकों के घरो पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. विधायकों के घरों के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात है.हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों चले सियासी घमासान के बाद आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.


 


 


बता दें कि राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग को लेकर अयोग्य घोषित किए गए कांग्रेस के छह विधायकों के घरों के बाहर सीआरपीएफ का पहरा लगा दिया गया है।धर्मशाला से बागी विधायक सुधीर शर्मा के घर पर केंद्र सरकार की ओर से सीआरपीएफ के जवान तैनात कर दिए हैं। सुधीर शर्मा की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार की ओर से वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई है।


 


वहीं नालागढ़ से आजाद विधायक केएल ठाकुर के घर पर सीआरपीएफ ने सुरक्षा बढा दी हैसीआरपीएफ के जवान विधायक केएल ठाकुर के निवास स्थान पर तैनात किए गए है, गुरूवार को 8 जवानों में से 5 ने सुरक्षा संभाली है, जबकि 3 जवान शुक्रवार को मोर्चा संभालेंगे। इसके अलावा निर्दलीय विधायक होशियार सिंह के घर बाहर भी सीआरपीएफ जवान तैनात किए गए हैं.गौरतलब है कि बीते 27 फरवरी को राज्यसभा सांसद चुनाव होने के बाद से प्रदेश में सियासी हलचल मची हुई है,इस चुनाव में कांग्रेस के छह विधायकों व 3 निर्दलीयों ने भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन को वोट दिया था। इससे कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी और भाजपा के हर्ष महाजन को 34-34 वोट मिले। बाद में लॉटरी से हर्ष महाजन चुनाव जीत गए। राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोटिंग किए जाने के बाद से ही विधायक केएल ठाकुर निर्दलीय व कांग्रेस के बागी विधायकोंं को गृह मंत्रालय ने वाई केटेगिरी का सिक्योरिटी कवर दिया है, विगत 17 दिनों से केएल ठाकुर अन्य विधायकों के साथ प्रदेश के बाहर है और मौजूदा समय में गुडगांव में ठहरे हुए बताए जाते है। अब केएल ठाकुर के नालागढ़ स्थित निवास पर सीआरपीएफ के सुरक्षा जिम्मा संभालने के बाद माहौल फिर गर्मा गया है।

Story You May Like