The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

कड़ाके की ठंड की वजह से कामकाज की रफ्तार हुई धीमी..

 जालंधर : कड़ाके की ठंड की वजह से कामकाज करने में लोगों को काफी दिक्कत आ रही है और बढ़ते कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई। हाईवे पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से दुर्घटनाएं भी बहुत हो रही है। बता दे इस बार पंजाब राज्य में बहुत ज्यादा ठंड पड़ रही है और कोहरा भी बहुत ज्यादा पड़ रही है, जिस वजह से कामकाज करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं और खास करके जो लोग ट्रक चलाते हैं उन्हें हाईवे पर बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

 

इस बारे मे जब ट्रक ड्राइवरों से बातचीत की तो उनका कहना था कि कोहरे की वजह से ट्रक चलाने में दिक्कत होती है, शहरों में तो अभी फिलहाल कोहरा कम होता है, लेकिन हाईवे पर बहुत ज्यादा कोहरा होता है जिस वजह से ट्रक चलाने में बहुत दिक्कत आ रही है क्योंकि विजिबिलिटी बहुत ज्यादा कम हो जाती है।  पिछले सालों से लेकर इस साल की बात की जाए तो ठंड के साथ-साथ कोहरा भी बहुत ज्यादा पड़ रहा है, जिस वजह से एक कामकाज का काफी नुकसान हो रहा है। वहीं दूसरी ओर लोगों का यह भी कहना है कि सुबह घर से निकलना ही बहुत मुश्किल लगता है उसके बाद बड़ी मुश्किल से ही ग्राहक आते हैं, जिस वजह से काफी नुकसान हो रहा है।

Story You May Like