The Summer News
×
Monday, 13 May 2024

हिमाचल प्रदेश के सरकाघाट के अनमोल ने HAS परीक्षा में किया टॉप

मंडी : धर्मवीर (TSN) - मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट के अनमोल ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में टॉप कर जिला का नाम रोशन किया है। अनमोल के पिता ही कृष्ण चंद भी एचएएस अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके है और गत अगस्त महीने में आरटीओ मंडी के पद से सेवानिवृत हुए है। जबकि माता ऊषा देवी बल्द्वाड़ा जिला परिषद वार्ड से जिला परिषद सदस्य हैं।


अनमोल सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत पौंटा के चुक्कू टांडा के निवासी हैं। अनमोल की प्रारंभिक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय मंडी में हुई है। इसके बाद अनमोल ने एनआईटी. हमीरपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और अब एम टैक आईआईटी दिल्ली से की। वर्तमान में अनमोल शिमला जिला के विकास खंड टूट में बीडीओ हैं। अनमोल के इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी का मौहाल है। अनमोल की माता ऊषा देवी ने बताया कि अनमोल अपने पिता की तरह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता था। अनमाेल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। अनमोल के अनुसार वह प्रशासनिक अधिकारी के पद पर रहकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं।

Story You May Like