The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

मोदी सरकार का तोहफ़ा... हिमाचल से हरिद्वार के लिए अब सीधी ट्रेन सुविधा: अनुराग ठाकुर

हमीरपुर :अरविन्द सिंह (TSN)-ऊना से सहारनपुर जाने वाली ट्रेन अब हरिद्वार तक चलाई जाएगी। हमीरपुर में पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस ट्रेन की मांग उन्होंने की थी,जिसे उन्होंने स्वीकार किया है और पत्र भी उन्हें भेजा है.उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के चलने से क्षेत्रवासियों को काफी लाभ मिलेगा और तीर्थाटन में बढ़ोतरी होगी।


अनुराग ठाकुर ने कहा कि हरिद्वार एक प्रमुख धार्मिक स्थल है और हिमाचल से बड़ी संख्या में लोग तीर्थाटन करने हरिद्वार जाते हैं। हिमाचल के यात्रीगण ट्रेन से सीधा ही हरिद्वार तक जा सकें । उन्होंने बताया कि ऊना हिमाचल- सहारनपुर MEMU जो ऊना से सहारनपुर तक जाती थी,उसके एक्सटेंशन की मंज़ूरी रेलमंत्री ने दे दी है। यह ट्रेन अब ऊना से हरिद्वार तक चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को आवागमन की बड़ी सुविधा मिलेगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताया ।

Story You May Like