The Summer News
×
Saturday, 11 May 2024

डॉक्टरों की पैन डाउन स्ट्राइक पर स्वास्थ्य मंत्री शांडिल का बयान - नही होगा डाक्टरों का NPA बन्द

सोलन : योगेश शर्मा (TSN) - शनिवार को सोलन दौरे पर रहे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने प्रदेश भर में डॉक्टरों द्वारा अपनी मांगों को लेकर की जा रही पैन डाउन स्ट्राइक को लेकर बात रखी है। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी बातों पर विचार कर रही है और उनकी मांगे जायज है। उन्होंने कहा कि सरकार डॉक्टरों की NPA बहाल करने और अन्य मांगों पर विचार कर रही है और उनका NPA बन्द नही किया जाएगा।


 सुधारी जाएगी पानी की वितरण व्यवस्था


वहीं स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने भाजपा द्वारा पानी के मुद्दे को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि सोलन शहर में पानी की समस्या जरूर है और इसको सुधारने का प्रयास निगम और आईपीएच विभाग को करना चाहिए.उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसको लेकर बैठक आयोजित की जाएगी ताकि लोगों को बेहतर सुविधा पानी की मिल सके।


उन्होंने कहा कि शहर में पानी की पाइपों की लीकेज की समस्या भी है और पानी की वितरण प्रणाली को लेकर भी क़ई दिक्कतें हैं जिसको सुधारने का प्रयास किया जाएगा। शांडिल ने भाजपा के आरोपो को निराधार बताते हुए कहा कि वे लगातार विधानसभा में सोलन शहर के मुद्दे और सोलन जिला के मुद्दों को उठा रहे हैं। और आने वाले समय में पानी की समस्या का बेहतर समाधान शहर में किया जाएगा।

Story You May Like