The Summer News
×
Sunday, 12 May 2024

भाजपा के कुलजीत सिंह संधू वरिष्ठ उप महापौर, तथा राजेंद्र शर्मा उपमहापौर के लिए फिर से प्रत्याशी

प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा व अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भरा नामांकन


चंडीगढ़ 13 जनवरी 2024 : पंजाब एवम् हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर में डिप्टी मेयर के पदों के लिए चुनाव हेतु नामांकन पत्र दाखिल किए। वार्ड नंबर 14 से पार्षद कुलजीत सिंह संधू ने वरिष्ठ उप महापौर , तथा वार्ड नंबर 35 से पार्षद राजेंद्र शर्मा ने उपमहापौर पद के लिए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा , वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम कार्यालय जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी जीत की आशा व्यक्त की तथा कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सम्मान करते हुए हम हमारे भाजपा के प्रत्याशियों ने फिर से नामांकन दाखिल किए है। दोनो चुनाव जीतेंगे। नगर निगम में हम बहुमत में है जबकि मेयर अल्पमत में है नैतिकता के आधार पर उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नही है।


मल्होत्रा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है तथा इसी तरक्की को जारी रखने के लिए भाजपा ने हमेशा से ही सार्थक प्रयास किए है जो आगे भी जारी रहेंगे। हमें पूरी आशा है कि भाजपा दोनों पदों पर विजय हासिल करेगी ।


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा के साथ पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन ,अरुण सूद,प्रदेश उपाध्यक्ष दविंदर सिंह बबला, कैलाश चंद जैन, जगतार सिंह जग्गा, महासचिव अमित जिंदल, हुकमचंद, सभी पार्षद व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Story You May Like