The Summer News
×
Thursday, 16 May 2024

करोड़ों का फंड मिलने के बावजूद बुड्ढा दरिया में सफाई का काम महज खानापूर्ति

लुधियाना : (डीएल डॉन) करोड़ों का फंड मिलने के बावजूद बुड्ढा दरिया मैं अभी भी काला पानी का बोलबाला है। नगर निगम का दावा है कि बुड्ढा दरिया को सफाई करके नहरी पानी की तलाश में पानी होगा जो उपयोग भी हो सकता है। लेकिन महेश सफाई का काम करने के बाद बुड्ढा दरिया को फिर उसके भाग्य पर छोड़ दिया जाता है ताकि उसमें का काला पानी पलता पलता रहे। इन दिनों बुड्ढा दरिया में सफाई का काम चल रहा है क्रेन और बड़ी-बड़ी तर्कों के माध्यम से कचरे को निकाल कर बाहर ले जाए जा रहा है लेकिन इससे दरिया का पानी शुद्ध नहीं हो सकता जो इस्तेमाल हो पाएगा।


बुड्ढा दरिया में इस तरह की सफाई होते देख लोग मजाक उड़ाते हैं कि नगर निगम में अधिकारी फंड का बंदरबांट करने में जुटे हैं और दरिया उसी हालत में बनी हुई है। ताजपुर रोड जेल से कुछ आगे से लेकर गांव हम बड़ा तक दरिया का काम सफाई का चल रहा है लेकिन यह दरिया पूर्ण रूप से कब सफा होगी और नगर निगम का यह योजना कब सफल होगा या सोचनीय पहलू है।


जल्द पूरी होगी बुड्ढा दरिया की सफाई बुड्ढे दरिया की सफाई को जल्द करवाने के लिए संत सीचेवाल ने बीड़ा उठाया है। इस संबंध में संत सीचेवाल से बात करने पर उन्होंने कहा कि बुड्ढे दरिया की सफाई होनी है और नगर निगम को इसे करवाना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक वह है इस काम को करवा नहीं लेते तब तक हम नहीं लेंगे।


Story You May Like