The Summer News
×
Sunday, 12 May 2024

छोटी काशी में जमकर उड़ा गुलाल..रंग लगाकर सेरी मंच पर खूब नाचे लोग

मंडी : धर्मवीर ( TSN)- छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी जिला में होली का त्योहार बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बता दें कि वैसे देश भर में होली कल मनाई जाएगी लेकिन मंडी में सदियों से होली का त्योहार एक दिन पहले मनाने की प्रथा चली आ रही है।


 



राज माधव राय मंदिर जाकर भगवान को भी लगाया गुलाल


लोग सुबह ही घरों से बाहर निकले और सगे-संबंधियों और पड़ोसियों व जानने वालों को रंग लगाकर होली की बधाई दी। इसके बाद लोग बाजार पहुंचे और यहां राज माधव राय मंदिर में भगवान श्री कृष्ण को गुलाल लगया। उपरांत इसके लोग सेरी मंच पर एकत्रित हुए जहां पर डीजे डांस का आयोजन किया गया था। लोग यहां डीजे की धुनों पर जमकर थिरके और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। बता दें कि मंडी की होली को लेकर पड़ोसी राज्यों के लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिलता है और लोग यहां होली का त्योहार मनाने विशेष रूप से आते हैं।
हालांकि इस बात को लेकर कोई प्रमाण नहीं है कि मंडी में होली का त्योहार एक दिन पहले क्यों मनाया जाता है लेकिन यह प्रथा सदियों से यूं ही चली आ रही है। आज भी लोग इसका इसी तरह से निर्वहन करते हैं और एक दिन पहले होली का त्योहार मनाते हैं। खास बात यह है कि लोग मंडी शहर के राजा यानी राज माधव राय के पास जाकर होली लगाना नहीं भूलते। राज माधव राय भगवान श्री कृष्ण का रूप हैं और उन्हें हर कोई गुलाल लगाकर होली मनाता है।

Story You May Like