The Summer News
×
Friday, 21 June 2024

इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह बराड़ ने संभाला एसएचओ फ़ोकल पॉइंट का कार्यभार

कहा-नशा बेचने, गैंस्टरों व स्नैचिंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा


लुधियाना,13 जून(दलजीत विक्की) लोकसभा चुनावों के बाद पुलिस की कार्य प्रणाली को चुस्त दुरुस्त बनाने के चलते लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने वीरवार को दर्जन के क़रीब थाना प्रभारियों चौंकी इंचार्जो का तबादला किया है जिसके चलते थाना फ़ोकल पॉइंट के प्रभारी अमनदीप शर्मा की जगह इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह बराड़ को लगाया।अमनदीप सिंह बराड़ लुधियाना में कई थानो में पहले भी बतौर एसएचओ रह चुके है और वे लुधियाना से भलीभाँति वाक़िफ़ है



चार्ज संभालने के बाद एसएचओ अमनदीप सिंह बराड़ ने बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने इलाके में आते किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसी भी प्रकार के अपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए विशेष मुहिम चलाएंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर उनके इर्द-गिर्द उनके इलाके में कहीं भी नशा बेचा जा रहा हो या कोई अपराधिक गतिविधि हो रही हो तो वे उनको तुरंत सूचित करें।

Story You May Like