The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

गर्मी से मिली राहत, लू का प्रकोप हो गया समाप्त, मौसम रहेगा सामान्य

डीएल डॉन, लुधियाना -  मौसम में अचानक बदलाव आने से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 28 मई तक वातावरण में गर्मी कम रहेगी और लू का प्रकोप समाप्त हो चुका है। पीएयू से मिली जानकारी के मुताबिक तापमान 27 डिग्री के करीब पहुंचने से लू का प्रकोप खत्म हो चुका है और अब जम कर बरसेंगे बादल। वैज्ञानिकों का अनुमान हैकि प्रदेश में ओलावृष्टि के साथ झमाझम बारिश होगी।


रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब में आंधी और बारिश से बचने के लिए लोग अग्रिम व्यवस्था कर ले। मौसम ने करवट बदल ली है और हीटवेव का प्रकोप अगले कई द‍िनों तक समाप्‍त हो गया है। मौसम व‍िज्ञान व‍िभाग ने भी घोषणा की है क‍ि पूरे देश में अब लू का प्रकोप समाप्‍त हो गया है और तापमान में कमी र‍िकॉर्ड की जा सकेगी। तापमान में कमी आने से मौसम अनुकूल रहेगा और समय-समय पर आसमान में बादल छाए रहने से लेकर कई राज्‍यों में ओलावृष्टि, आंधी और बारिश होने का  अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम व‍िभाग की ओर से खासकर राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में ओलावृष्टि, आंधी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में बारिश और तूफान आने का अनुमान लगाया गया है। इस तरह मौसम में बदलाव से वातावरण शुद्ध हो चुका है।

Story You May Like